
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : बेतिया/ बिहार :
बेतिया जिले में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी है। नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सिकरहना नदी भी उफान पर है। सिकरहना नदी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। नदी का पानी गोपालपुर थाना परिसर में भी घुस चुका है।
गोपालपुर थाना परिसर में कमर भर करीब 5 से 6 फीट पानी बह रहा है। पुलिसकर्मियों के आवास में पानी घुस चुका है। छत पर शरण लिए हुए हैं। इस परेशानी के बाद भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद हैं। थाना परिसर में चापाकल भी पानी में डुब चुका। पुलिस कर्मी बाढ़ के पानी में डुबे हुए कल का पानी ही पीने को मजबूर हैं।
थाने के चौकीदार बबलू पासवान ने बताया कि हमलोग छत पर रह रहे हैं। पानी पार कर ही आते-जाते हैं। गाड़ी बाहर है। वर्दी लेकर जाते हैं। वहीं पहनते हैं और ड्यूटी करते हैं। किसी तरह सब हो रहा है। थाने के डूबे हुए चापाकल से पानी भरकर ला रहे एक पुलिसकर्मी रोहित कुमार ने कहा कि अब जो सुविधा है, उसी में काम करना पड़ेगा। दोमंजिला पर रह रहे हैं फिलहाल। इसी कल का पानी पी रहे हैं।
थाना के चारों तरफ पानी ही पानी है। बाजार में जाने के लिए पुलिसकर्मियों को 4 से 5 फीट पानी पार कर जाना पड़ता है। लगातार बारिश होने की वजह से उनकी वर्दी तक नहीं सुखी है, जिसे पहन कर ड्यूटी पर जा सकें।
अगले 11 जुलाई तक बारिश की संभावना
गंडक बराज से छोड़ा गया पानी अब नदियों के रास्ते गांव में प्रवेश कर चुका है। जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 11 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
इससे पहले शनिवार को जिले में सुबह से धूप निकली। हालांकि पूरे दिन बीच-बीच में आसमान में काले बादल दिखे। जिससे सड़क से लेकर हाट बाजारों में लोगों की अच्छी उपस्थिति रही। हालांकि मौसम में उमस बरकरार है।