
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित श्री राधा कृष्ण भवन में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन हेतू जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री शीर्षत द्वारा काउंसलिंग स्थल पर विभागीय निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल आदि की तैनाती सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। काउंसलिंग स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार विधि सम्मत व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
विदित हो कि काउंसलिंग तिथि एवं स्थल पूर्व से निर्धारित है जो इस प्रकार है:
1. नगर निकाय : जिला मुख्यालय
5 जुलाई 2021 (वर्ग 6 से 8वीं तक)
6 जुलाई 2021 (वर्ग 1 से 5वीं तक)
2. प्रखंड नियोजन इकाई : जिला मुख्यालय
7 जुलाई 2021 (वर्ग 6 से 8वीं तक)
8 जुलाई 2021 (वर्ग 1 से 5वीं तक)
3. पंचायत नियोजन ईकाई : प्रखंड मुख्यालय
12 जुलाई 2021 (वर्ग 1 से 5वीं तक)
सभी नियोजन इकाई में काउंसलिंग पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक चलेगी। अपराह्न 06:00 बजे चयनित अभ्यर्थियों का नाम प्रकाशित कर दिया जायेगा।
काउंसलिंग में अभ्यर्थी द्वारा नियुक्ति हेतु समर्पित अभ्यावेदन के साथ संलग्न किए गए अंकपत्र/प्रमाण पत्रों की मूलप्रति के अतिरिक्त दो दो स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लाना आवश्यक है।
बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना आदि उपस्थित थे।