न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार
कोटा से 1246 छात्रों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन के आज सुबह मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुची। स्टेशन पहुचने पर छात्रों ने जमकर ताली बजाई। छात्रों को लेकर चली ट्रेन में पूर्वी चंपारण के अलावा पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज के भी छात्र शामिल थे। इन छात्रों को सकुशल घर पहुचाने के लिए पूरे जिला प्रशासन के साथ साथ मेडिकल टीम भी स्टेशन पर मौजूद थी।
ट्रेन में छात्रों के बीच डिस्टेंसिङ्ग के साथ साथ प्लेटफॉर्म पर भी सोशल डिस्टेंसिङ्ग का ख्याल रखते हुए इन छात्रों से पहले ट्रेन के बोगी में अपनी अपनी सीटों पर मौजूद रहते हुए एक फॉर्म पर अपनी डिटेल्स भरने को दिया गया। बाद में एक एक कर छात्र ट्रेन से उतरे और अपनी अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग करवाई।
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने बताया कि दूसरे जिलो के छात्रों को हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद नाश्ता का पैकेट दिया जाएगा और बसों से उनके घरों तक छोड़ा जाएगा। वहीं छात्रों ने भी रेलवे के द्वारा रास्ते मे दी गयी सुविधाओं के साथ साथ मोतिहारी में दी गयी सुविधाओं को भी जमकर सराहा।