न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तुरकौलिया-मोतिहारी/ बिहार :
बंजरिया में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शहर से सटे रघुनाथपुर के ग्रामीणों ने बंजरिया से सम्पर्क पथ चचरी पुल पर बुलडोजर चलाकर बंजरिया से जुड़ने वाले सभी पथ को सील कर दिया है।स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कठोर कदम उठाते हुए चंदा इक्कठा कर धनौती नदी पर रघुनाथपुर वृतिया में बने चचरी पुल पर बोल्डोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया ताकि कोई व्यक्ति उधर से इधर न आ सके और नाही इधर से उधर जा सके। ग्रामीणों ने बंजरिया में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद यह कदम उठाया है।उप मुखिया सन्तोष गिरि के अगुवाई में वार्ड दस को ग्रामीणों ने पूरी तरह सील किया। रघुनाथपुर के मुखिया अमिता राजन व पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना बचाव अभियान में ग्रामीण सहयोग कर रहे है।