न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
अचानक मौसम में हुए बदलाव से दिल्ली सहित उत्तर भारत में कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश हुई। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह गरज के साथ हल्की हुई। रविवार को यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ा है। वहीं छपरा में आसमान से मौत की बारिश हुई है. छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गयी है और करीब आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार की सुबह छपरा के दियारा इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 9 लोगों के मौत हो गयी है, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में घायल बताये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारा इलाके में सुबह कुछ ग्रामीण परवल की खेती की मापी के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान तेज आंधी व बारिश शुरू हो गयी। जिससे बचने के लिए सभी लोग पास की एक झोपड़ी में इकट्ठा हो गये। इसी बीच तेज आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी जिसकी चपेट में आकर लोग इसका शिकार हो गये। बिहार के 18 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी
बिहार में भी पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाई दिया। पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हैं। कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। कई जगह आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर मिली है। इससे भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। बारिश के दौरान वज्रपात से भोजपुर में एक युवती की मौत भी हो गई। मौसम विभाग ने बीते दिनों 26 अप्रैल तक के लिए बिहार के 18 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया था । इसमें राज्य के उत्तरी हिस्से में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था।राजधानी पटना में देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तापमान गिर गया है। तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही है। वैशाली, सारण, सिवान व गोपालगंज आदि जिलों में भी सुबह से बारिश हो रही है। सिवान में आधी रात से गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की खबर मिली है।सोमवार को भी है बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यहां मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम पूर्वानुमान केंद्र, दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से सोमवार तक यहां बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली के कई इलाकों में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी।इसके अलावा देश के अन्य राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने का अनुमान है।