न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने लगभग छह महीने से बंद पड़े फिल्मों और टीवी की शूटिंग्स को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है. इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो संदेश के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब फिल्मों और कार्यक्रमों की शूटिंग की जा सकती है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखना होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग कैमरा के सामने होंगे सिर्फ वह मास्क नहीं लगाएंगे. कैमरे के पीछे और प्रोडक्शन के सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
जावड़ेकर ने कहा कि सरकार का यह फैसला बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए संजीवनी का काम करेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लोग इसका स्वागत करेंगे. क्योंकि यह हमारे अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. हमारे अर्थव्यवस्था के सारे पहिये को फिर से शुरू करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों को भी इसे स्वीकार करना चाहिए. साथ ही अगर कोई और शर्त उन्हें इसमें डालना है तो डाल सकते हैं. जावड़ेकर ने कहा कि इससे निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश
कास्ट और क्रू के लिए मास्क अनिवार्य होगा. कैमरे के सामने रहने वाले एक्टर्स को इससे छूट रहेगी.
अत्यधिक खतरे वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. उन्हें फ्रंटलाइन में काम नहीं करना होगा.
सभी को आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करना होगा.
सभी एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी.
बिना लक्षण वाले लोगों को ही अंदर इंट्री दी जाएगी.
6 फीट की दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठने की व्यवस्था करनी होगी.
शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू के कमसे कम सदस्य होने चाहिए.
सेट पर विजिटर और ऑडियंस की अनुमति नहीं होगी.
वाशरूम, वैनेटी वैन, सेट, मेकअप रूम को रोजाना सैनिटाइज करना होगा.
मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई किट पहनना होगा.