![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200813_171800.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में ब्रावो फाउंडेशन ने गुरुवार को सदर अस्पताल में कार्यरत फ्रंट लाइन कोरोना वाररियर्स सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों एवम स्वास्थ्यकर्मियों के बीच डॉ एस एन सिंह, डॉ असद जेद कमाल, डॉ गगन देव प्रसाद, डॉ अजय कुमार, डॉ अमरेश महर्षि एवम डॉ सुनील कुमार के उपस्थिति में एन 95 मास्क का वितरण किया एवम सभी को मास्क पहनाकर उनका हौसला अफजाई किया।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से दूरभाष पर न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि इस प्रकार के कोरोना वाररियर्स को लेकर वो ज्यादा चिंतित रहते हैं क्यूंकि ये सभी फ्रंट लाइन कोरोना वाररियर्स हैं और आगे भी जरूरत पड़ने पर और भी प्रकार की मदद होती रहेगी। ज्ञात हो कि ब्रावो फाउंडेशन मार्च महीने से ही लगातार कोरोना काल में विभिन्न प्रकार के मदद समाज हित में करता रहा है।
मौके पर ब्रावो फाउंडेशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्र बाबा, स्थानीय कार्यालय प्रबंधक नीरज कुमार, राजेश रंजन,विवेक सिंह, आयुष कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल इत्यादि मौजूद थे।