![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200811_094249.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन की तैयारी के संबंध में जिला वार गहन समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारियों को दिया। बैठक में मुख्य रूप से इलेक्शन मैनेजमेंट को प्लान करने, प्रपत्र 6,7,8,8क का त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
ईवीएम का एफएलसी कंप्लीट करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कार्मिकों का छोटे-छोटे ग्रुपों में प्रशिक्षण करवाने, आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में स्वीप एक्टिविटी प्लान बनाकर भेजने ऐसीडीसी बिल का समायोजन कराने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया। समीक्षा बैठक में मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी विधानसभाओं के आरओ मौजूद थे।