न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती घरो मे मनाते हुए कार्यकर्ताओ और सामाजिक संगठनो से आह्वान किया है कि वे लौक डाऊन शोसल डिसटेशिंग का पालन करने हुए दलित और वंचित बसतियो तक सेवा कार्य बढाए ।आज मोतिहारी मे विहिप बजरंगदल ने लगातार जरूरतमंदो तक राशन सामग्री वितरित किया । आज शहर से सटे जमला लोकसा रमगढवा मे 600 परिवारो तक आलू चावल आंटा चिऊरा मीठा इत्यादि पहुँचाया।
मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि आज बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिन पर दलितो और वंचितो की सेवा करना ही बाबा साहब को सची श्रद्धांजलि होगी । इन्होने देश की सुरक्षा अपनी सुरक्षा के लिए लौक डाऊन का पालन करने का आह्वान किया तथा सभी सेवा करने वालो को वंचित और दलित बसतियो मे सेवा करने का आह्वान किया ।मौके पर विहिप जिला उपाध्यक्ष डा संतोष श्रीवास्तव जिला मंत्री मनीषकुमार जिला सह मंत्री इंजिनियर ऋषभरंजन बजरंगदल विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा जिला संयोजक हेमन्त कुमार नगर सह संयोजक अभिनव पांडेय सचिन कुमार राहुल सिह कन्हैया कुमार सूरज बरजतिया अंकित श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा रत्नेश राज गणेश इत्यादि अनेक कार्यकर्ता लगे हुए है ।