न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मुम्बई/ महाराष्ट्र :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी मनहूस रहा है। इस साल इंडस्ट्री ने अपने कई नायाब सितारों को खो दिया। एक्टर इरफान खान के निधन से शुरू हुआ ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर जगदीप के निधन ने सभी को हिला कर रख दिया है। फिल्म ‘शोले’ से ‘सूरमा भोपाली’ के नाम से मशहूर एक्टर जगदीप का बुधवार को निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। दगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनके परिवार में बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं।
जगदीप के निधन के बाद अब उनका एक भावुक कर देने वाला आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है। एक्टर जगदीप के निधन के बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जगदीप के इस वीडियो को उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को जगदीप के बेटे एक्टर जावेद जाफरी ने साल 2018 में अपने पिता जगदीप के जन्मदिन पर ट्विटर पर शेयर किया था।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जगदीप अपने फैंस को मैसेज देते हुए बोल रहे हैं, ‘आप लोगों ने मुझे विश किया। आप सभी का शुक्रिया। ट्विटर पर किया कि फेसबुक पर, देखा सुना मैंने। बहुत-बहुत धन्यवाद। या तो दीवाना हंसे या वो जिसे तौफीक दे, वर्ना इस दुनिया में आकर मुस्कुराता कौन है। मैं मुस्कुराहट हूं। जगदीप हूं। आओ हंसते-हंसते और जाओ हंसते-हंसते।’
जगदीप के इस वीडियो को शेयर करते हुए जावेद ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरे आदरणीय पिताजी क्योंकि सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने मुझे ये मैसेज अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए भेजा है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।’