न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : संग्रामपुर- मोतिहारी/ बिहार :
श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय एवं ब्रावो फाउंडेशन व ब्रावो फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय नगर भवन के प्राशाल में प्रवासी लोगों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उदघाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, श्रम अधीक्षक राजेश रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी मयंकेश्वर पंडित, जिला उद्योग केन्द्र के जेनेरल मैनेजर मुकेश्वर द्विवेदी, समाजसेवी श्रीकांत पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किये।
रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी श्री अशोक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याण रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिक कुशल रोजगार योजना जो लॉन्च किया गया है उसी के तहत श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय पूर्वी चंपारण एवम ब्रावो फाउंडेशन व ब्रावो फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में आज एक सौ ग्यारह प्रवासी बेरोजगारों के रोजगार के लिए यह आयोजन किया गया है जिसमे तेईस हजार तक के वेतनमान के योग्य अभ्यर्थियों का आवेदन लिया जा रहा है और जिला नियोजनालय में आवेदन स्क्रूटनी कर साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा और उसके बाद एक सौ ग्यारह श्रमिको को अंत में चयन कर रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि एक सौ ग्यारह श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्रावो फाउंडेशन व ब्रावो फार्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं कि राकेश पांडेय ने चम्पारण के प्रवासि बेरोजगारों के लिए रोजगार के क्षेत्र में एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस रोजगार मेले में हजारों की संख्या में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मनोज पासवान, नीरज कुमार, शैलेंद्र मिश्र बाबा ,राजेश रंजन,रविकेश,चूलबुल,विवेक सिंह ,सन्नी बाजपेयी, उपेन्द्र पटेल, वीरेंद्र साहू, रवि सिंह, नितेश सिंह, आयुष्माण, अभिशेख, आनन्द, सोनू गुप्ता, पियुष सिंह,उज्ज्वल,आयुष,राजा यादव,विकाश यादव,राहुल यादव,भुषण यादव, जितेंद्र गिरी इत्यादि मौजुद थे।