न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय के निर्देश पर फाउंडेशन के सदस्यों नीरज कुमार, जितेन्द्र गिरी, वीरेन्द्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल इत्यादि के द्वारा जिला विविध सेवा प्राधिकार के सचिव को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु तीन ओटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर, पी पी ई किट व कोरोना संक्रमण से पीड़ित या संदिग्ध मरीजो के जाँच के लिए कोविड 19 रैपिड टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराया गया। इसके पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जज महोदय के द्वारापर्यावरण संतुलन के लिए न्यायालय परिसर में ही चंपा का पौधा लगाया गया।
जिला विविध सेवा प्राधिकार के सचिव अमित कुमार दीक्षित ने ब्रावो फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रावो फाउंडेशन ने बृक्षारोपण कराकर प्रकृति के संतुलन में अपना सहयोग दिया है साथ ही साथ न्यायिक सेवा में लगे सभी लोगो की चिंता कर जो उपरोक्त उपकरण उपलब्ध कराए हैं वो एक सराहनीय कदम है।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने बताया है कि कोरोना से लड़ाई जारी है और अभी बहुत जगहों पर कार्य सैनिटाइजर डिस्पेंशर के साथ साथ और भी जरूरी उपकरण बहुत जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि चम्पारण के लोगों को सेवाए मिल सके।
ज्ञात हो कि विगत मार्च महीने से ही ब्रावो फाउंडेशन लगातार कोरोना से लड़ाई में चम्पारण के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर हरसंभव मदद करता रहा है।