न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सदर अस्पताल सहित सभी अनुमंडलीय, सीएचसी व पीएचसी में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम व एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस दी गई है। इसका लाभ सीरियस मरीजों को नही मिल रहा है। इन एंबुलेंस में अनुभवहीन ईएमटी की तैनाती की गई है। ऐसे में सड़क दुर्घटना व कार्डियक अटैक जैसे केस के दौरान ईएमटी गोल्डन आवर का पालन नहीं कर पा रहे हैं। मरीज को अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में कोई भी उपचार नहीं मिल रहा है। एंबुलेंस में चलने वाले ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। गंभीर मामलों में ईएमटी को मरीज की बीपी, दिल की धड़कन, शुगर का स्तर जांच कर उपचार करना है। जिले में 77 एंबुलेंस में 27 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं।★
बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में मरीजों को त्वरित इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर व सम्मान फाउंडेशन एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सदर अस्पताल सहित सभी अनुमंडलीय, सीएचसी व पीएचसी में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम व एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस दी गई है। इसका लाभ सीरियस मरीजों को नही मिल रहा है। इन एंबुलेंस में अनुभवहीन ईएमटी की तैनाती की गई है। ऐसे में सड़क दुर्घटना व कार्डियक अटैक जैसे केस के दौरान ईएमटी गोल्डन आवर का पालन नहीं कर पा रहे हैं। मरीज को अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में कोई भी उपचार नहीं मिल रहा है। एंबुलेंस में चलने वाले ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। गंभीर मामलों में ईएमटी को मरीज की बीपी, दिल की धड़कन, शुगर का स्तर जांच कर उपचार करना है। जिले में 77 एंबुलेंस में 27 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं।
क्या है गोल्डन आवर
कार्डिएक अरेस्ट व दुर्घटना के बाद घायल के लिए एक घंटे का समय अति महत्वपूर्ण होता है। इस अवधि को ही गोल्डन आवर कहते हैं। यदि इस अवधि में मरीज को सुरक्षित रखने में ईएमटी कामयाब हो गए तो व्यक्ति की बचने की संभावना 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर-सह-कॉर् डियक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स आदि की सुविधा उपलब्ध होती है।
ईएमटी को दी गई है बेसिक ट्रेनिंग
जिले में संचालित सभी एडवांस व बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाला एंबुलेंस बिल्कुल नया है। जिसमें नई टेक्नोलॉजी का जीवन रक्षक उपकरण लगा हुआ है। जिसके संचालन के लिए दक्ष ईएमटी का होना जरूरी है। जबकि एंबुलेंस में लगाए गए उपकरण के कंपनी के इंजीनियर द्वारा कुछ ईएमटी को ही सिर्फ बेसिक ट्रेनिंग दी गई है। जबकि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस के संचालन के लिए ईएमटी को एडवांस ट्रेनिंग की जरूरत है।
★एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में नई टेक्नोलॉजी के साथ सेंसर लगा है। एंबुलेंस में जो उपकरण लगाए गए हैं उस कंपनी के इंजीनियर ने कुछ ईएमटी को ही ट्रेनिंग दी है। बाकी की ट्रेनिंग इन्ही ट्रेंड ईएमटी के द्वारा देने की बात कही गई थी। ईएमटी को नई टेक्नोलॉजी में सेट करने में समय लगता है। ऐसे अनट्रेंड ईएमटी की ड्यूटी एडवांस लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस में नही लगाया जाता है। -आनंद कुमार, एंबुलेंस कंट्रोलर, पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर
★एंबुलेंस का संचालन एजेंसी को करना है। ईएमटी को ट्रेंड भी एजेंसी को ही करना है। अनट्रेंड ईएमटी अगर एडवांस लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस में ड्यूटी कर रहे हैं तो यह गलत है। एजेंसी को सभी को ट्रेंड करने के लिए शीघ्र ही पत्राचार किया जाएगा। -डॉ. अंजनी कुमार, सीएस, पूर्वी चंपारण