न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
उप विकास आयुक्त- सह- ज़िलाधिकारी कमलेश्वर सिंह ने वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा किया गया। इस बैठक में प्रखंड वार प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रथम किस एवं द्वितीय के तथा तृतीय किस्त ससमय लाभुकों के खाता में भेजा जाए। आवास कंप्लीट हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिसके भी लॉगिन में पेंडिंग दिखता है वह अभिलंब पेंटिंग खत्म करें, प्राथमिकता के आधार पर लंबित कार्यों का संपादन किया जाए। जिस आवास की स्वीकृति दी गई हैं उसका राशि स्थानांतरित जल्द से जल्द किया जाए।बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि लाभुकों को प्रोत्साहन राशि अभिलंब भुगतान किया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने विधानसभा चुनाव का बाउचर की जांच कर अविलंब आवंटन की मांग की जाए ताकि समेकित कर इलेक्शन कमिशन से आवंटन की मांग की जाए। BLO का मानदेय का भुगतान 100% कर दिया जाए ताकि कोई भी भुगतान लंबित ना रहे।
उन्होंने उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन की आवंटन विहित प्रपत्र में मांग की जाए ताकि विभाग से आवंटन प्राप्त किया जा। नल जल योजना की यदि राशि की आवश्यकता हो तो अभिलंब मांग कर लिया जाए। टेक्निकल असिस्टेंट से नली गली का सर्वे कराकर पोर्टल पर अपलोड शत-प्रतिशत कराया जाए। कुआं का भी सर्वेक्षण कर इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
