
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा(पंजीकृत) , पूर्वी चंपारण की समीक्षा बैठक आज एस एस किड्स पब्लिक स्कूल बरियार पुर बाईपास , मोतिहारी के प्रागण मे हुई।बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। बैठक मे उपस्थित सदस्यो ने समाजिक एकता व अखंडता की मजबूती पर जोर दिया। साथ ही समाजिक कुरीतियो- विकृतियो को दूर करने व समाजिक मान सम्मान को संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु बल दिया गया।वक्ताओ ने राजनीतिक रुपसे साजिश के तहत क्षत्रियो की हो रही उपेक्षा पर भी चिन्ता व्यक्त की गई।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 21 मार्च को होली के उपलक्ष्य पर महासभा द्वारा “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया जायगा।उक्त कार्यक्रम मे समाज के सभी सदस्यो की सादर उपस्थिति प्रार्थनीय है।जिसमे सभी प्रख़डो से महानुभावो की उपस्थिति सुनिश्चत हेतु लक्ष्य निर्धारित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री रामविचार सिह उर्फ जितेश सिह एवं संचालन गुड्डु सिह ने किया।
समीक्षा बैठक मे अन्य साथियो के अलावे मुख्य रुप से महासभा के जिला उपाध्यक्ष सर्वश्री ओम प्रकाश सिंह, संयोजक पंकज सिह उर्फ मंटू सिह, पूर्व नगर पार्षद जदयू नेता अमरेन्द्र सिह, पूर्व सैनिक सह निदेशक एस एस किड्स सत्येन्द्र सिह, डा बीके सिह, पैक्स अध्यक्ष जलहाँ वसंत सिह, टीवी कलाकार राजरौशन सिह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।