
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
ब्रावो फाउंडेशन द्वारा लगभग पचपन लाख रुपये की लागत व ग्यारह सौ फीट बाँची पहाड़पुर पत्थर(राजस्थान)से निर्मित कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंद धाम मंदिर के प्रवेश द्वार का विधिवत उदघाटन इसी अट्ठाईस फरवरी सुबह आठ बजे परम पूज्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कर कमलों द्वारा होगा। इस पावन अवसर पर और भी काफी विद्वानों की सहभागिता का गवाह चम्पारण होगा।
ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने बताया है कि पिछले डेढ़ वर्षों से इस प्रशिद्ध जगदम्बा मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य लगातार चल रहा था जिसमे लगने वाले सारे पत्थर राजस्थान से मंगवाये गए थे और कुशल कारीगर भी सभी सिरोही राजस्थान के ही थे। प्रतिदिन आठ से दस कारीगर लगातार कार्य करते थे जिन्होंने इस प्रवेश द्वार को सिमन्दर स्वामी त्रिमंदिर एडालज अहमदाबाद गुजरात के स्वरूप का रूप दिया है।
श्री पांडेय ने आगे बताया कि इस मंदिर के प्रवेश द्वार के बन जाने से उन्हें काफी खुशी की अनुभूति हो रही हैं क्योंकि काफी दिनों से इसपर ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा कार्य किया जा रहा था चूंकि कार्य ही इतना बारीकी से होना था कि वक्त लग गया। लेकिन कार्य सम्पन्न होने पर मंदिर की भब्यता देखते ही मन आनंदित हो जा रहा है।
वही जगदम्बा आनंद धाम मंदिर के अध्यक्ष मनोज पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री पांडेय के द्वारा किया गया यह कृति युगों युगों तक चम्परानवासियों को गर्वान्वित करता रहेगा।