
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में करारी हार और जेडीयू-भाजपा की लगातार सेंधमारी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पूर्व विधायक राजू तिवारी को बिहार एलजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह पहले बिहार में एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा संजय पासवान को बिहार एलजेपी में प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी मिली है, जो कि पहले पार्टी में बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष काम कर रहे थे।
बहरहाल, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजू तिवारी और संजय पासवान को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी है। जबकि एलजेपी के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसे पूरी क्षमता ने निभाऊंगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम हर गांव, हर पंचायत, हर प्रखंड और हर जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।