न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बड़ी खबर मोतिहारी से हैं जहां निगरानी टीम की छापेमारी हुई है। निगरानी ब्यूरो की टीम ने मोतिहारी डीईओ कार्यालय में छापेमारी कर एक कर्मी को गिरफ्तार किया है।
शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सुजीत कुमार को 15 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने घूसखोर कर्मी से पूछताछ कर रही है। बता दें गिरफ्तार कर्मी ऑफिस में मदरसा,संस्कृत व कोर्ट से संबंधित फाइल का निबटारा करता था। उसने पीड़ित मदरसा शिक्षक से वेतन हेतु रिश्वत की मांग की थी।