न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया, तथा जमीन अधिग्रहण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि 100 एकड़ जमीन का प्रस्ताव अविलंब दिया जाए,
उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता मोतिहारी, भू अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने जल्द से जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालय का भवन निर्माण हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये.