न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के 12 IAS प्रशिक्षण के लिए जाएंगे. इन 12 आईएएस में 7 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है. इन जिलों में अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त कर दिए गए. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
12 फरवरी से 19 मार्च तक ये सभी आईएएस मध्यसेवाकालीन प्रशिक्षण चरण तीन पर रहेंगे. जिन 7 जिलों के जिलाधिकारी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे वहां पर वरीय उपसमहर्ता को जिले के डीएम का प्रभार दे दिया गया है. 12 फरवरी से 19 मार्च तक ये सभी आईएएस लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
देखिए पूरी सूची
1.आलोक रंजन घोष, डीएम खगड़िया
2.महेन्द्र कुमार, डीएम सुपौल
3.हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
4.त्यागराजन एस एम, डीएम दरभंगा
5.शीर्षत कपिल अशोक, डीएम पूर्वी चंपारण
6.राहुल कुमार , डीएम पूर्णिया
7.पंकज दीक्षित, निदेशक, उद्योग विभाग पटना
8.देओर निलेश रामचन्द्र, डीएम सारण
9.संजीव कुमार, निदेशक विज्ञान एंव प्रावैधिकी बिहार, पटना
10.राजेश मीणा, निबंधक सहयोग समितियां,सहकारिता विभाग, पटना
11. श्रीकान्त शास्त्री, नगर आयुक्त, मुंगेर नगर निगम, और
12. योगेन्द्र सिंह, डीएम नालंदा
दरअसल बिहार के दर्जनों आईएएस अफसर मसूरी स्थित आईएएस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. इसी महीने 22 फ़रवरी से अगले महीने 19 मार्च तक यानी कि लगभग एक महीने की ट्रेनिंग मसूरी में चलेगी.
