
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. बीजेपी और जेडीयू कोटे से कुल 17 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. वहीं, मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
विधायक प्रमोद कुमार के शपथ लेने से उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है. हालांकि, प्रमोद कुमार का परिवार पटना में ही है. लेकिन प्रमोद कुमार की मां मालती देवी और छोटे भाई अजय कुमार मोतिहारी में है. प्रमोद कुमार के मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही उनकी मां और भाई ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
प्रमोद कुमार की मां मालती देवी ने न्यूज़ टुडे से बात करते हुए खुशी जाहिर की और भोजपुरी में बात करते हुए कहा कि “सब लोग के सेवा करिहन. बढ़िया बा कि 5 बार विधायक रहलन औरी 2 बार मंत्री बनलन हअ. लोग के सेवा करिहन आऊरी क्षेत्र के विकास भी करिहन.” (सभी लोगों की सेवा करेंगे. वो 5 बार से विधायक रहे हैं और दूसरी बार मंत्री बन रहे हैं. सभी का सेवा और क्षेत्र का विकास करेंगे).
बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रमोद कुमार तीन भाई हैं. प्रमोद कुमार के छोटे भाई अजय कुमार का मोतिहारी में बर्तन की दुकान है. जबकि सबसे छोटे भाई संजय कुमार टाटा मोटर्स में भुवनेश्वर में पदस्थापित हैं.