
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज नवयुवक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार हेतु बैठक आयोजित की गई है कि गई जिसमे उपस्थित सदस्यों, ब्रावो फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा नवयुवक पुस्तकालय के भवन एवं अन्य कार्य के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। लायंस क्लब द्वारा मॉडलर टॉयलेट बनवाने हेतु सहमति दी गई है। नवयुवक पुस्तकालय के चारों तरफ 5 फीट चारदीवारी बनाने पर सहमति बनी। चांसलर महात्मा गांधी केंद्रीय विद्यालय के प्रतिनिधि द्वारा नवयुवक पुस्तकालय के लाइब्रेरी को डिजिटिलाइजेशन से जोड़ने के बिंदु पर सहमति दी गई।
नवयुवक पुस्तकालय के चारों तरफ अतिक्रमण मुक्त करने के बिंदु पर हरेंद्र प्रसाद सरकारी अधिवक्ता द्वारा विचार विमर्श करके न्यायोचित कार्य करने के विषय में सहयोग करने हेतु सहमति दी गई। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा पूर्वी चंपारण मोतिहारी सभी कार्यों का अपने स्तर से सतत निगरानी रखेंगे।
बैठक में पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा प्रभारी, शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण, शाखा प्रभारी, सचिव नवयुवक पुस्तकालय मोतिहारी, ब्रजकिशोर सिंह सचिव गांधी स्मारक एवं संग्रहालय मोतिहारी, लोकेश कुमार गुप्ता, त्रिलोक कुमार, सुधीर अग्रवाल, ब्रावो फाउंडेशन के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, सरकारी अधिवक्ता अरुण कुमार, प्रिंसिपल एलएनडी कॉलेज पवन चौधरी नवयुवक लाइब्रेरी प्रमोद कुमार राम, सचिव मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्रोफेसर राजीव कुमार महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त हुई।