
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : अरेराज- मोतिहारी/ बिहार :
आज जिले के पहले रक्त संग्रहण इकाई का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा किया गया। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया।
रक्त संग्रहण इकाई के होने से संस्थान में होने वाले जटिल प्रसव का प्रबंधन किया जा सकेगा, सभी एनेमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को खून उपलब्ध कराया जा सकेगा।
जिलापदाधिकरी के द्वारा रक्त संग्रहण इकाई में उपलब्ध साधनों के बारे में जानकारी ली गई एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि 24×7 बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए जिससे रक्त खराब ना हो और जनमानस को इसका लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रसव कक्ष एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया एवं लक्ष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अरेराज को फोकस करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रतिनिधि केयर इंडिया के द्वारा जिलाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द सेजेरियन सेक्शन के द्वारा प्रसव करने का निर्देश दिया एवं सुरक्षित प्रसव की संख्या बढ़ाने एवं एम्बुलेंस का ज्यादा से ज्यादा सेवा लेने का निर्देश दिया गया।