न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
तेईसवी जानकी शरण सुप्रभात दास पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण के स्मृति में स्थानीय गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे इस कार्यक्रम के अवसर पर चंपारण के पांच विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
सर्विस स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि खेल के क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पूर्वी चंपारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव, सामाजिक क्षेत्र से नागदाहा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरी, बिहार प्रशासनिक सेवा क्षेत्र से अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू, चिकित्सा के क्षेत्र से वरीय चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण तथा समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रेड क्रॉस के सभापति श्रीप्रकाश चैधरी को चांदी के प्रशस्ति पत्र एवं साल से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विभूतियों से सहमति प्राप्त कर ली गई है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को टूर्नामेंट के फाइनल मैच के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेंद्र चैबे, जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक पूर्वी चम्पारण, नवीण चन्द्र झा,
माननीय सदस्य बिहार विधानसभा एवं पूर्व मंत्री श्री प्रमोद कुमार, माननीय सदस्य बिहार विधानसभा पवन जायसवाल, माननीय सदस्य बिहार विधान विधान सभा इंजीनियर शशि भूषण सिंह अतिथि रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य संभ्रांत नागरिकों को पदाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है।