न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
प्रकाश कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव, बिहार राज्य कार्यपालक़ सहायक सेवा संघ, बिहार, पटना के अध्यक्षता में मोतिहारी सदर प्रखण्ड के प्रांगण में सभी संविदा कर्मियों द्वारा बिहार सरकार के तुग़लकी फ़रमान “नोटिस एवं अग्रिम मानदेय देकर सभी संविदा कर्मियों को हटा दिया जायेगा” के विरोध में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी संविदा कर्मियों द्वारा बिहार सरकार के विरोध में रोष प्रकट करते हुए डा० कुमार गौरव, प्रदेश प्रवक्ता, आवास कर्मी संघ ने कहा कि नीतीश कुमार अविलम्ब अपने तुग़लकी फ़रमान वापस लें अन्यथा बिहार राज्य के सभी संविदा कर्मी बेमियादि हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही नीतीश कुमार क़ी होगी।
बैठक में सर्व-सम्मति से “बिहार संविदा कर्मी संयुक्त मोर्चा” का गठन किया गया। सर्व सम्मति से संघ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नासिर खान को मनोनीत किया गया तथा 11 सदस्यीय कोर कमिटी का गठन किया गया जिसमें रवि कुमार जायसवाल, मो रशिद, कुणाल पटेल, तनवीर अहमद, अभिमन्यु कुमार, मुन्ना कुमार, विनय कुमार,रतन कुमार सिंह, असेरारुल हक़, विकास रंजन एवं आलोक कुमार सिंह हैं।
मौक़े पर आवास कर्मी संघ के ज़िला अध्यक्ष कृष्णकांत गिरी, संयोजक ध्रुव कुमार, बेयसा के सचिव सुशील कुमार, मृत्युंजय पांडेय, पी० के० वत्सल, सुबोध कुमार, पपु कुमार रंजन, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार आर्य, पृथ्वी राज, अंगद बैठा, कुमार आनंद भूषण, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, दीपक कु शर्मा और सैकड़ों की तादाद में संविदा कर्मी शामिल हुए। इसकी सूचना प्रकाश कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव, बिहार राज्य कार्यपालक़ सहायक सेवा संघ ने दी।