न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में व्यवसायियों की लीडिंग संस्था के नाम से विख्यात मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 22 वी कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को मोतिहारी के स्थानीय सभागार में पदस्थापना सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें 4 क्षेत्रों में अवार्ड दिए जाएंगे।
चैंबर संयोजक के निवास स्थान पर आयोजित 22 वी कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में सभी बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। इस बैठक के दौरान सर्वप्रथम चैंबर के इस सत्र के नए कार्यकारिणी सदस्यों को चैंबर द्वारा बनाए गए विभागों का बटवारा कर सभी को जिम्मेवारी निभाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। वहीं चैंबर के आय-व्यय का रिपोर्ट कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया द्वारा रखा गया।
उक्त मौके पर चैंबर महासचिव अभिमन्यु कुमार ने बताया कि 24 जनवरी 2021 को चैंबर के इस सत्र का पदस्थापन सह सम्मान समारोह का आयोजन बंजरिया पंडाल स्थिति वी के गार्डन के सभागार में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तैयारी हेतु सभी कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई है।
4 क्षेत्रों में पुरस्कार देती आई है मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स
इस दौरान महासचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया जाएगा। जिन चार क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड देने की घोषणा की गई, वे चार क्षेत्र उत्कृष्ट नागरिक, उत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी, उत्कृष्ट सरकारी पदाधिकारी, उत्कृष्ट वार्ड पार्षद शामिल हैं।
बैठक में उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, चंदू मिश्रा, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया, सह सचिव हेमंत कुमार, संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र जालान, पूर्व अध्यक्ष अनुपम जयसवाल, विवेक गौरव, कार्यकारिणी सदस्य सुनील श्रीवास्तव, अरुण कुमार, राजीव कुमार राजू, अंगद सिंह, विशाल कुमार, रोहित कुमार, श्याम कुमार, चैंबर के वरीय सदस्य अशोक कुमार गेलार्ड उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सुधीर अग्रवाल द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा किया गया