न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मुम्बई/ महाराष्ट्र :
तांडव वेब सीरीज रिलीज होते ही विवाद में घिरती नजर आ रही है। बता दें कि कथित रूप से केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने महाराष्ट्र के बीजेपी नेता राम कदम की शिकायत के बाद इस मामले एमेजॉन प्राइम से जवाब मांगा था, जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया है. सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े स्टार वाली इस सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित एमेजॉन प्राइम के इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के हेड पर इस सीरीज के जरिए देश में धार्मिक शत्रुता और पूजा के स्थान का अपमान करने का आरोप लगा है.
यह शिकायत लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में वहीं पर पोस्टेड एक सब-इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज कराया गया है
केस दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर इसकी कॉपी शेयर की और लिखा, ‘जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, घटिया वेब सीरीज की आड़ मं नफरत फैलाने वाली वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ योगीजी के उत्तर प्रदेश में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, जल्द गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस मुम्बई रवाना हो गई है।.
क्या है मामला
वेब सीरीज के पहले एपिसोड में जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए।
पहला सीन जिस पर विवाद हुआ
दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं. जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगे हैं. भगवान शंकर मंच पर आते ही तभी मंच पर संचालक की भूमिका में नारद मुनि का किरदार आता है. वे कहते हैं-“नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं.” इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं। सीरीज के पहले एपिसोड के ही एक सीन में एक्टर जीशान अयूब भगवान शंकर से मिलता-जुलता रूप बनाए हुए हैं. उनके हाथ में त्रिशूल और गले में रुद्राक्ष की माला है. हालांकि, एक्टर ने इस सीन में कोट-पैंट पहन रखा है. भगवान शिव के रूप में वह कहते हैं- “आखिर आपको किससे आजादी चाहिए.”
वेब सीरीज के पहले एपिसोड के इस हिस्से के वीडियो को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं। ट्विटर पर एक वर्ग का कहना है कि इस तरह से शिव का रूप दिखाना और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करना स्वीकार नहीं किया जा सकता। एक यूजर ने वेब सीरीज के इस हिस्से को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।’ इसके अलावा वेब सीरीज का एक और हिस्से पर लोग आपत्ति जता रहे हैं।
दूसरा सीन
वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक कथित दलित मंत्री, एक कथित ऊंची जाति की महिला को डेट करता है. इस संदर्भ में वेब सीरीज में दो बार एक विवादित बयान आता है- “जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से.” इस बयान पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है.
किसने बनाई है वेब सीरीज, कौन हैं कलाकार
‘तांडव’ को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है. वे इससे पहले मेरी ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसे फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं, तांडव की कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है, जो अपनी किताब ‘ग्यारहवीं A के लड़के’ के लिए चर्चित रहे हैं. वेब सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें, तो सैफ अली खान के अलावा कुमुद मिश्रा, डिंपल कपाड़िया, तिग्माशुं धूलिया, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया, जीशान अयूब और कृति कामरा अहम भूमिका में हैं. मध्य प्रदेश में भी इस वेब सीरीज को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. जबकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में विधि विभाग को भी पत्र लिखा है. नरोत्तम मिश्रा ने वेब सीरीज को लेकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है.
हालांकि ऐसे भी तमाम यूजर्स हैं, जिन्होंने तांडव वेब सीरीज का बचाव किया है और उसे सिर्फ सिनेमा के तौर पर देखने की बात कही है। तांडव वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज को लेकर लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था। माना जा रहा है कि मजबूत स्टारकास्ट के दम पर जफर अली अब्बास एक बार फिर से अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब होंगे।