
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
क्या वाकई जेडीयू में विद्रोह के हालत उत्पन्न हो गये हैं. आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज फिर विस्फोटक बयान दिया है. श्याम रजक ने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए दावा किया कि अगर वे अपने मोबाइल का रिकार्ड दिखा दें तो बिहार में सियासी भूकंप आ जायेगा. कोई मुगालते में न रहे, जेडीयू के 17 नहीं 21 विधायक आरजेडी के संपर्क में है।
श्याम रजक का बड़ा दावा
फर्स्ट बिहार से एक्सक्लूसिव बातचीत मे श्याम रजक ने कहा कि जेडीयू में विद्रोह की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. आरजेडी ने किसी विधायक को ऑफर नहीं दिया है. बल्कि जेडीयू के विधायक खुद संपर्क में हैं. कितने विधायक और कौन-कौन से विधायक क्या सब कह रहे हैं ये नीतीश जी जान जायेंगे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक जायेगी. जेडीयू विधायक जान रहे हैं कि नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो गया है और बीजेपी बिहार सरकार को चला रही है. जेडीयू की डूबती नैया पर कौन सवारी करना चाहेगा।
मोबाइल खुला तो भूकंप आ जायेगा
श्याम रजक ने कहा कि अगर उनका मोबाइल खुल जायेगा तो भूकंप आ जायेगा. तीन दिन पहले उन्होंने 17 जेडीयू विधायकों के आरजेडी के संपर्क में होने का दावा किया था. उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन आरजेडी अपनी ओर से कोई पहल नहीं कर रही है. जेडीयू के विधायकों को कह दिया गया है कि वे पहले आपस में बात कर लें. जेडीयू के 28 विधायक आयें और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आस्था जतायें तभी आरजेडी स्वीकार करेगी. श्याम रजक ने दावा किया कि वो दिन जल्द ही आने वाला है. नीतीश जी थोड़ा इंतजार कर लें।