न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव, एएसपी संजय कुमार, एडीएम कन्हैया कुमार सिंह, बिहार स्टेट बार काउंसिल के को चेयरमैन अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी ने आज संयुक्त रूप से आनलाइन लोक अदालत का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सबको सुलभ, निशुल्क और सस्ता न्याय मिले इसी को ध्यान में रखकर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया है। यहां दोनों पक्षों के आपसी सहमति के आधार पर वादो का निपटारा होता है जो सभी जगह मान्य है।
जानकारी के अनुसार आज के इस लोक अदालत में कुल 598 केसों का निपटारा किया गया। जिसमें कुल 4 करोड़ 86 लाख 65 हजार 810 रुपए राजस्व की वसूली की गई। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अमित कुमार दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे।