न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. ऐसे में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. आज एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में सीएम ने बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारियों को कई निर्देश दिए. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़ा स्टेप उठाने की बात कही. किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़े इसको सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
हाल के दिनों की घटनाओं की ओर इंगित करते हुए सीएम ने पुलिस अधिकारियों को साफ कहा कि ऐसी वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इधर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश उच्च स्तरीय बैठक कर रहे थे. तभी दरभंगा में अपराधी जिले की सबसे बड़े ज्वेलरी दुकान को लूट रहे थे. इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ही सरकार में कानून व्यवस्था को फेल करार दिया. मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने लूट को प्रशासन की चूक करार दिया. उन्होंने लूट के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सूचना देने के 25 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इतने पास में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी अपराधियों ने दुकान को सरेआम लूट लिया, और सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर करीब आधे घंटे बाद पहुंची.