न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में 1/25 कंपनी एन.सी.सी.के कैडेटों द्वारा स्वच्छता सप्ताह को लेकर एक रैली निकाली गई। एम. एस.कॉलेज के केशव वानस्पतिक उद्यान से प्रभारी प्राचार्य डॉ.इक़बाल हुसैन ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही जीवन का असल आनंद है। महात्मा गांधी ने इन्हीं कारणों की वजह से आज़ादी की लड़ाई के दिनों में चंपारण वासियों को स्वच्छता का मार्ग दिखलाया था।हमें हर हाल में एक स्वच्छ और रोगमुक्त चंपारण का निर्माण करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सलाउद्दीन और मो.मशहूर भी मौजूद थे।
एन.सी.पदाधिकारी डॉ.नरेंद्र सिंह ने कैडेटों का मार्गदर्शन किया। यह रैली चांदमारी चौक, बलीसराय होते हुए चरखा पार्क तक गई और कैडेटों द्वारा स्वच्छता के संदेश के साथ समाप्त हुई। रैली का कुशल नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर अमलेश कुमार,अंदर ऑफिसर कन्हैया कुमार और और मिनी कुमारी ने किया। विदित हो कि स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के एन.सी.सी.कैडेट विभिन्न गतिविधियों को संचालित करेंगे। यह जानकारी कैप्टन अरुण कुमार ने दी है।