न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोना वैक्सीन ‘को-वैक्सीन’ की पहली डोज लेने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और चिकित्सकों की विशेष टीम उनकी देख रेख में जुटी है। मंत्री विज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए भारत बायोटेक ने को-वैक्सिन बनाई है, जिसका इस समय देश में ट्रायल चल रहा है। तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इस फाइनल फेज में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई थी। मंत्री विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी। मंत्री विज को को-वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए।
देश में 20 रिसर्च सेंटर पर वैक्सीन का तीसरा ट्रायल
देश के 20 रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल किया जा रहा है। करीब 26 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन सेंटरों में PGIMS रोहतक भी शामिल है। भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर ये ट्रायल कर रहा है। पहले दो फेज में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं नजर आया। किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं है।