
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
सोमवार शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जाएगा. जिसके लिए नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को सरकार बनाने का दावा पेश किया. इनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, आरसीपी सिंह और वशिष्ठ नारायण मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 16 नवंबर को नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन डिप्टी सीएम कौन होगा इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. बगैर सुशील मोदी नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे थे. जहां पर दावा पेश करने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय में ही डिप्टी सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा.