
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार में अगली सरकार एनडीए की होगी और इसके मुखिया एक बार नीतीश कुमार होंगे. इस बात का ऐलान रविवार को पटना में हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में हो गया. इस बैठक में नीतीश कुमार को नेता, सुशील मोदी को उपनेता चुन लिया गया. लेकिन जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार सीएम पद को लेकर राजी नहीं हो रहे थे.
नीतीश कुमार बीजेपी के किसी नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने चाहते थे. दरअसल, बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा, ‘नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने को तैयार नहीं थे. नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि कोई बीजेपी का नेता इस बार राज्य का मुख्यमंत्री बने.’
बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि नीतीश कुमार के इस प्रस्ताव पर सारे विधायक असहमत हो गए और सभी ने नीतीश कुमार के इस अनुरोध को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया. इसके बाद नेताओं और विधायकों के कहने पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हुए.
बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए को 126 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसमें बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है. बीजेपी 74, जेडीयू 43, हम-4, वीआईपी-4 और एक निर्दलीय विधायक सीट जीतने में कामयाब हुआ है.