
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले ही बिहार में एग्जिट पोल के नतीजों बिहार में महागठबंधन की सरकार को जीता दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा करने वाले तेजस्वी यादव को चुन लिया है. वहीं, आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी है. तेजस्वी 31 साल के हो गए हैं.
एक तरफ जहां लालू परिवार और राजद समर्थकों ने तेजस्वी के जन्मदिन पर केक काटा तो वहीं आज सुबह पटना के बिस्कोमान में तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा पोस्टर लगाया गया है. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह के द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है. जिसमें तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी गयी है.
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव और उनकी बहनों ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके पहले तेजस्वी यादव ने देर रात अपनी मां का आशीर्वाद लेकर केक भी काटा है.