न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ. सुबह सात बजे से निर्धारित समय पर मतदान शुरु हो गया. डीएम के अनुसार जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुआ. जिला कंट्रोल रुम से डीएम शीर्षत कपिल अशोक पूरी चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
46 बूथ के खराब ईवीएम को बदला गया
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में 46 विभिन्न बूथों पर ईवीएम मशीन के खराबी की सूचना मिली थी. जिसे तत्काल बदल दिया गया और उन बूथों पर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुआ.
सभी बूथ पर अर्द्ध-सैनिक बल की तैनाती
डीएम ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 5 प्रतिशत मतदान हुआ था. सभी बूथ पर अर्द्ध-सैनिक बल की तैनाती की गई और किसी भी बूथ से उपद्रव की सूचना नहीं मिली. पूरी चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग हो रही थी.
छह विधानसभा क्षेत्रों में हुआ मतदान
बता दें कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान हो सम्पन्न हो गया. जिले के हरसिद्धि विधानसभा, गोविंदगंज विधानसभा, केसरिया विधानसभा, कल्याणपुर विधानसभा, पिपरा विधानसभा और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हुआ. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी.