न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
अन्ना हजारे के आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले युवा मुन्ना कुमार कुशवाहा लगातार समाज सेवा से जुड़े रहे है और वे आप पार्टी के साथ जनता की सेवा काफी दिनों से करते आ रहे हैं। उनको आप पार्टी से टिकट मिलने की संभावना थी लेकिन आप पार्टी ने पूरे बिहार में प्रत्याशी ना देने की जो घोषणा की है उसके तहत मुन्ना कुमार टिकट से वंचित हो गए, लेकिन जनता के बीच में वे अपनी पहचान बनाए हुए थे और वे लगातार जनता से संपर्क कर वोट मांग रहे थे। ऐन वक्त पर जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो वे पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी के टिकट पर मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया।
छतौनी स्थित पार्टी कार्यालय से सैकड़ों युवाओं ने बड़ा ही आकर्षक मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर इंजीनियर मुन्ना कुमार कुशवाहा का नामांकन कराया। मुन्ना कुमार मोटरसाइकिल के पिछली सीट पर बैठे हुए थे। मुन्ना कुमार काफी उत्साहित थे वे अपने समर्थन में उमड़े युवाओं के जोश को देखकर हतप्रभ थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में या प्रदेश में जब भी चुनाव होते हैं तो जनता की ओर से एक आवाज आती है कि अच्छे लोगों को राजनीति मे आना चाहिए ताकि वे अच्छा काम कर सकें यह प्लूरल्स पार्टी युवाओं और शिक्षितो की पार्टी है सभी संवेदनशील है तथा समाज सेवा के प्रति संकल्पित है। उनके लिए जनप्रतिनिधि होना इसलिए गौरव की बात नहीं है कि इस पद पर आकर वे कमाई करेंगे बल्कि वे इस पद का सदुपयोग करेंगे। कभी भी जरूर दुरुपयोग नहीं करेंगे। जनता के लिए ही जिएंगे और जनता के लिए हीं मरेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उद्देश्य से जनता अच्छे जनप्रतिनिधि चाहती है। उनके लिए हम लोग एक उदाहरण बन कर के आए हैं और हम उनसे यह उम्मीद करते हैं कि आपने जो हम से अपेक्षा की हैं या जनप्रतिनिधियों से जो अपेक्षा करते हैं उस अपेक्षा पर हम ही खरा उतरेंगे बाकी जितने लोग आए हैं उन लोगों को जनता पहले भी देख चुकी है। मुन्ना कुमार ने यह भी कहा कि मैं अपनी जीत के प्रति बिल्कुल अस्वस्त हूं और मैं भारी मतों से विजयी होऊंगा।
