
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज बाकी हैं. पहले चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बार चुनाव में कई अफसर विधायक बनने का सपना देख रहे हैं. हालांकि इस रेस में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही पिछड़ गए. क्योंकि जेडीयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया. वहीं दूसरी ओर से बीडीओकी नौकरी से इस्तीफा देने वाले डॉ.गौतम कृष्ण को तेजस्वी ने टिकट दे दिया है.
नवहट्टा प्रखंड के बीडीओ रहे डॉ.गौतम कृष्ण अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इस्तीफे के बाद इन्होंने आरजेडी की सदस्यता ले ली थी. उम्मीद लगाई जा रही है कि तेजस्वी उनको राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतार सकते हैं और बिलकुल ऐसा ही हुआ है. तेजस्वी ने इन्हें महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद का उम्मीदवार बनाया है.
डॉ. गौतम कृष्ण को राष्ट्रीय जनता दल से टिकट मिलने के बाद आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा है कि “युवा नेता तेजस्वी जी विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को इस बार राजनीति में मौका दे रहे है. नए दौर में नया बिहार है.” आपको बता दें कि गौतम कृष्ण नवहट्टा प्रखंड से बतौर प्रखंड विकास पदाधिकारी के तौर पर अपनी नौकरी की शुरुआत की थी पर भय,भूख व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रशासन और सरकार से टकराव होने लगा और इसी बीच उन्होंने अपने नौकरी से त्याग पत्र देकर चुनाव लड़ने का मन बना लिया.
डॉ.गौतम कृष्ण महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में अपना दावा ठोक रहे थे. उन्होंने जिस विधानसभा सीट से दावा किया था, उसी विधानसभा क्षेत्र के एक प्रखंड में डॉ. गौतम कृष्ण एक साल तक बीडीओ की नौकरी किये है।