
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में निर्वाची पदाधिकारी, 11-सुगौली विधान सभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रियरंजन राजू की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 के अवसर पर 11-सुगौली विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत एम0सी0सी0/निर्वाचन संबंधित महत्त्वपूर्ण तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक शुक्रवार को आहूत की गयी। जिसमें 11-सुगौली विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री राजू की ओर से कई आवश्यक निर्देश दिए गये। प्रदत निर्देश का सख्ती से पालन करने एवं कराने हेतु उनके द्वारा कहा गया कि आसन्न विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 के निर्वाचन कार्य में सम्बद्ध आप सभी पदाधिकारियों/कर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी अपने-अपने स्तर पर आपको प्रदत दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी/पारदर्शिता बनाये रखते हुए कार्य करें।
मौके पर 11- सुगौली विधान सभा क्षेत्र के सभी एस0एस0टी, एफ0एस0टी0, बी0एस0टी0, वी0एस0टी0, भी0भी0टी0, सेक्टर पदाधिकारी गण, सभी संबंधित थानाध्यक्ष, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में भेद्य मतदान केन्द्र, क्रीटिकल मतदान केन्द्र, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील, नक्सल मतदान केन्द्र, सी0पी0एम0एफ0 ठहराव स्थल, चेक प्वाईंट, सी-विजिल, सिंगल विन्डो सिस्टम, वाहन आंकलन एवं आवष्यकता, पोस्टल बैलेट/ई0टी0पी0बी0एस0, सामग्री वितरण स्थल, स्वीप, ए0एम0एफ0 सहित अन्यान्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।