
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतीहारी रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश में ब्लड कलेक्शन में नंबर वन पर पहुँच गया है. ब्लड सप्लाई में अभी पीछे है वह भी इसलिए क्योंकि यहाँ ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर की सुविधा अभी बहाल नही हुआ है पटना में चुंकि ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर लगा हुआ है इसलिए एक यूनिट ब्लड से ज्यादा लोगों का कल्याण हो जाता है. पटना के बाद उतर बिहार में यह सुविधा किसी ब्लड बैंक के पास नहीं है.
मोतीहारी में भी ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर लगाने कि प्रक्रिया आरंभ
मोतीहारी में भी ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर लगाने कि प्रक्रिया आरंभ हो गया है और आशा है कि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के देख रेख में यह सुविधा यहाँ भी जल्द बहाल हो जाएगा. ब्लड सेपरेटर के साथ ही डायलिसिस की भी सुविधा मोतीहारी के लोगों को मयस्सर कराने के लिए रेड क्रॉस संकल्पित है इस दिशा में काम हो रहा है. साथ ही शव वाहन भी उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है.
रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार ने प्रदेश में ब्लड कलेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लड बैंक के तकनीशियनों को तथा मोतीहारी के स्वयंसेवकों को जो ब्लड बैंक को इस ऊचाई तक पहुंचाने में अपना मूल्यवान योगदान दिए हैं को बधाई दी है.
मोतीहारी ब्लड बैंक का कुल कलेक्शन 3536 युनिट ब्लड
ज्ञात हो कि पिछले महीने मोतीहारी ब्लड बैंक का कुल कलेक्शन 3536 युनिट ब्लड था जबकि पटना मेडिकल कॉलेज 3496, आइजीआइएमएस 2956, नालंदा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल 2437, दरभंगा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल 2349 यूनिट ही ब्लड कलेक्शन कर पाए.