
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
भारतीय रेड क्राॅस सोसायटी के प्रभारी सभापति डाॅ. शंभू शरण सिंह ने कहा की रेडक्राॅस की मोतिहारी इकाई आज अपनी सेवा सुविधाओं के माध्यम से बिहार में पहले स्थान पर है। करोना काल हो या बाढ आपदा, सभी विपत्तियों में मानव सेवा का धर्म पालन करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करता है। जबकि यहां के किसी एमएलए या एमपी से रेडक्रास को किसी की सहायता नहीं मिली है। रेडक्राॅस न्यूनतम सेवा शुल्क लेकर लोगों को ब्लड देने, पैथलाॅजी और टीके देने जैसी सुविधा प्रदान करता है।
बताया कि मोतिहारी इकाई में पटना के बाद उत्तर बिहार का पहला ब्लड सेपरेटर, प्लाज्मा, डायलसिस एवं वेंटिलेटर जैसी सुविधा भी शीघ्र प्रदान करेगा। जिसके लिए डीएम की स्वीकृति बाद उसे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए मोतिहारी रेडक्राॅस मे मोतिहारी सिविल सर्जन को पचास हजार रूपये डोनेट किए। वहीं बाढ में तीन स्थानों किचेन शेड लगा पीड़ित परिवार को भोजन के साथ राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया।
मौके पर रेडक्राॅस समिति सदस्यों में दिलीप कुमार, कैप्टेन अब्दुल हमीद, धर्मवर्धन प्रसाद एवं विनोद कुमार सिंह मौजूद थे।