
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दमड़ी असर्फी उच्चतर माध्यमिक+2 विद्यालय में नमांकन करने एवं टीसी देने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की छात्रों की शिकायत को डीएम एसके अशोक ने गंभीरता से लिया है। डीएम के निर्देश पर जांच टीम जब आज उक्त विद्यालय में पहुंची तो उनके आने की सूचना पर अपनी हाजरी बना प्रधान शिक्षक स्कूल से गायब हो गए। डीएम के निर्देश पर सोमवार को डीपीएम के साथ जिलास्तरीय टीम जांच विद्यालय की जांच करते हुए छात्र – छात्राओं से पूछताछ की।
विद्यालय के छात्र पीताम्बर राम, गुडु कुमार,सुरेंद्र कुमार ,हरीश रंजन सहित दर्जनों छात्रों ने नौ वीं वर्ग के नामांकन, मैट्रिक का सीएलसी व इंटर के नामांकन व फार्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की बात कही। टीम में डीपीओ माध्यमिक दिनेश्वर मिश्र व डीपीओ योजना लेखा किरण मिश्र ने विद्यालय पहुंच छात्रों व शिक्षकों से पूछताछ किया। जांच के बाद डीपीओ माध्यमिक श्री मिश्र ने बताया जांच रिपोर्ट डीएम को सौपा जायेगा। हलाकि छात्रों ने जो आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था उसमें सत्यता दिखी है।
वही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हरिनाथ प्रसाद उपस्थिति बना विद्यालय से गायब थे। मौके पर शिक्षक संतोष पटेल, पुरषोत्तम कुमार तिवारी, प्रमोद राम आदि थे। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय इन्द्रगाछी नवीन के छात्र मैट्रिक तो पास कर गए। लेकिन उनके एडमिट कार्ड पर संग्रामपुर के बदले रामगढ़वा दर्ज है। जिससे आये दिन होने वाले सेना बहाली व अन्य विभागों में छंटनी की संभावना बनी रहती है। छात्रों ने सुधार की मांग को लेकर शिक्षकों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।