न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल आरपीएफ की टीम ने अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रक्सौल-सीतामढी रेलखंड के छौड़ादानों से हुई है। जहां से अवैध टिकट बुकिंग करने वाले दो आरोपी आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए।
रक्सौल में पत्रकारों को सम्बोधित कर पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर सह पोस्ट कमांडर राजकुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि छौड़ादानों में अवैध रूप से रेल टिकट काटा जा रहा है। इसी के आधार पर छापेमारी कर छौड़ादानों निवासी विकास कुमार व एमामूल हक़ को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल व रेल टिकट बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले का अनुसंधान जारी है।