![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200919_183637.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन की मोतीहारी शाखा द्वारा शाखा मंत्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया जो मोतीहारी के सभी रेलवे कालोनी में घुमते हुए शाखा कार्यालय के पास आकर सभा में तब्दील हो गया. कर्मचारियों ने जुलूस में सरकार विरोधी नारे लगाये तथा निजीकरण एवं निगमीकरण वापस लेने की मांग की.
विदित हो कि रेल कर्मचारी निजीकरण एवम निगमीकरण के विरुद्ध एक सप्ताह से जनजागरण अभियान चला रहे हैं. इसमें रेल उपभोक्ताओं, आम जनता तथा बेरोजगार नवयुवकों को आन्दोलन में साथ लाने की कवायद चल रही है. जनता का साथ भी मिल रहा है और सरकार के पास आवाज भी पहुँच रही है.
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार निजीकरण एवम निगमीकरण वापस ले, एन पी एस वापस ले, भत्तों की कटौती बंद करे जबरन रिटायरमेंट का योजना वापस ले काला श्रम कानून लाने की योजना वापस ले, फ्रीज डी ए चालू करे आदि.
इस कार्यक्रम में कृष्ण चन्द्र प्रसाद, हीरालाल, सुबोध, विनीत, कृष्णा, दीप लाल, बिनोदानंद भारती धीरज की उपस्थिति प्रमुख थी.