न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार सरकार स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आज जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक की। प्रधान सचिव ने निर्दश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी कोविड-19 को लेकर कोविड जांच कार्य को अपने-अपने जिले में अभियान के तौर पर 18 से 22 सितंबर 2020 तक हर हाल में चलाएं। उन्होंने कोविड-19 के सैंपलिंग लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी एसके अशोक ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
इधर, समीक्षा बैठक के बाद डीएम श्री अशोक ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को कोविड जांच कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीपीएम, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।