न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गहन समीक्षा की। बताया कि जिले में सार्वजनिक आहार, पईन ,पोखर और तालाब 2393 है। कहा अतिक्रमण के तहत जो भी संरचना है उसे तुरंत मुक्त कराएं। आहार, पइन व पोखर सबों का जीर्णोद्धार अविलंब कराएं ।लघु जल संसाधन विभाग लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अंदर योजना पूर्ण करें। पीएच ईडी डिपार्टमेंट ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में चापाकल की मरम्मती सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा हर घर नल का जल उपलब्ध कराया गया है, लोग इसका सदुपयोग करें , दुरुपयोग ना करें। सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार के साथ-साथ सोखता का निर्माण कर योजना को पूर्ण करें। चेकडैम तेजी से लघु जल संसाधन विभाग बनवाऐगे। शिक्षा स्वास्थ्य, विभाग वाटर हार्वेस्टिंग के तहत सोखता का निर्माण लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को अपने अपने भवनों में तैयार कराएंगे। सौर ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। वृक्षारोपण पर बल देते हुए कहा कि वृक्षारोपण की शत-प्रतिशत योजनाएं पूरी की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने रैंकिंग सुधार लें। कृषि विभाग को जल स्रोतों के निर्माण कार्य मैं तेजी लाने का निर्देश दिया । मोबाइल ऐप में डाटा आवश्यक रूप से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता के पोस्टिंग के लिए प्रधान सचिव को पत्र भेजने का निर्देश दिया ।बैठक में डीडीसी, डीएओ जिला, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी गण मौजूद थे।