
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोतिहारी जिले में जल -जीवन, हरियाली अभियान की समीक्षा किए। मुख्यमंत्री ने जल- जीवन हरियाली अभियान के सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाइल ऐप का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस अभियान को हर हाल में धरातल पर उतारें। क्योंकि इसके बगैर किसी भी व्यक्ति का जीवन एवं किसान का फसल उत्पादन संभव नहीं है। साथ ही हमारे अनमोल जीवन भी जल ,व हरियाली के बगैर संभव नहीं है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी चंपारण जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन डीआरडीए डायरेक्टर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।