न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
तुरकौलिया चौक पेट्रोल पंप के पास झगड़ते लोगों को पुलिस ने पकड़ा और जांच किया तो सभी जाली नोट के कारोबारी निकले। गिरफ्तार 5 लोगों की तालाशी ली गई तो उनके पास से 36 हजार छह सौ 50 इंडियन करेंसी व 19 हजार 8 सौ के जाली नोट के अलावे 3 बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तार 5 में से तीन अपराधी पश्चिम चंपारण जिले के हैं।
इस सम्बंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार लोगो में रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजुराहा गांव का रूपेश कुमार यादव, नन्दू राम, पश्चमी चंपारण मनुआपुल थाने के लपटही गाव का राकेश कुमार, राजू भगत व रमेश कुमार शामिल है।
गिरफ्तार लोगों की तीन बाइक भी जब्त की गई है। बाइक के कागजातों को खंगाला जा रहा है कि बाइक उनलोगों की है या चोरी की। वही उक्त सभी की क्राइम हिस्ट्री भी पुलिस तलाश रही है। छापेमारी टीम में तुरकौलिया एसएचओ रामबाबू प्रसाद, पुअनि सुरेंद्र कुमार, सतेंद्र प्रसाद, मुक्ति कुमार यादव, आशीष कुमार, पप्पु कुमार आदि शामिल थे।