न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने कहा कि वैश्विक महामारी और लगे लाॅकडाउन के बीच जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के माध्यम से विकास के साथ यहां के हुनरमंद युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की गति तेज कर दी गई है। जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों, पशु शेड का निर्माण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत क्लस्टर निर्माण कर श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के लघु उद्योगों का वित्त पोषण कर रोजगार सृजन किया जा रहा है। मनरेगा के तहत सड़को, ग्रामीण बांधों का युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। मधुमक्खी पालन, मछली पालन, पशु पालन, बकरी पालन को बढ़ावा दिए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर पक्की गली – नाली का निर्माण, हर घर नल के जल के कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कराया जा रहा है।इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार तो मिला ही है, आर्थिक रूप से वे सबल भी हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ही उन्हें रोजगार मिल रहा है।बाहर से आए हुए श्रमिकों को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध करा कर कपड़े की दुकान, फल-सब्जी की दुकान एवं अन्य रोजगार करने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी लगातार मॉनिटेरीग कर रहे हैं। किसानो को खेती के लिए केसीसी ऋण दिए जा रहे हैं।