
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : नई दिल्ली
ई. युवराज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया.
भारत ने जीता खिताब, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया. भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे.
भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम. ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई’.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. भारतीय टीम तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. क्रिकेट में इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ सबसे ज्यादा प्रशंसा के पात्र हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं’.